मनुष्य को अपने जीवन में अपनाने वाली अच्छी आदत
। जय श्री राम ।। *आपके यश व सफलता के लिए नीचे लिखी आदतें आपके जीवन में अवश्य होनी चाहिये.* * 💥 आदत नम्बर 1...* अगर आपको कहीं पर भी *थूकने की आदत* है तो यह निश्चित है कि यदि आपको यश, सम्मान मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं. *💥आदत नम्बर 2...* जिन लोगों को अपनी *जूठी थाली या बर्तन* खाना खाने वाली जगह पर छोड़कर उठ जाने की आदत होती है *उनकी सफलता,* कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती. ऐसे लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. *💥 आदत नम्बर 3...* आपके घर पर जब भी कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं. ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं जो अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आने देते. *💥 आदत नम्बर 4...* घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है. *जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं,* उन लोगों को Depression या Anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं. *💥 आदत नम्बर 5...* जो लोग बाहर से आकर *घर में* *अपने चप्पल, जूते, मोज़े* इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हे