Posts

Showing posts from September 26, 2021

रश्मिरथी प्रथम एवं द्वितीय सर्ग

Image
कथावस्तु रश्मिरथी का अर्थ होता है वह व्यक्ति, जिसका रथ रश्मि अर्थात सूर्य की किरणों का हो। इस काव्य में रश्मिरथी नाम कर्ण का है क्योंकि उसका चरित्र सूर्य के समान प्रकाशमान है कर्ण महाभारत महाकाव्य का अत्यन्त यशस्वी पात्र है। उसका जन्म पाण्डवों की माता कुन्ती के गर्भ से उस समय हुआ जब कुन्ती अविवाहिता थीं, अतएव, कुन्ती ने लोकलज्जा से बचने के लिए, अपने नवजात शिशु को एक मंजूषा में बन्द करके नदी में बहा दिया। वह मंजूषा अधिरथ नाम के सुत को मिली। अधिरथ के कोई सन्तान नहीं थी। इसलिए, उन्होंने इस बच्चे को अपना पुत्र मान लिया। उनकी धर्मपत्नी का नाम राधा था। राधा से पालित होने के कारण ही कर्ण का एक नाम राधेय भी है। कौरव-पाण्डव का वंश परिचय यह है कि दोनों महाराज शान्तनु के कुल में उत्पन्न हुए। शान्तनु से कई पीढ़ी ऊपर महाराज कुरु हुए थे। इसलिए, कौरव-पाण्डव दोनों कुरुवंशी कहलाते हैं। शान्तनु का विवाह गंगाजी से हुआ था, जिनसे कुमार देवव्रत उत्पन्न हुए। यही देवव्रत भीष्म कहलाये, क्योंकि चढ़ती जवानी में ही इन्होंने आजीवन ब्रह्मचारी रहने की भीष्म अथवा भयानक प्रतिज्ञा की थी। महाराज शान्तनु न

साप्ताहिक टिप्स

Image
                        कहते हैं कि दिन की शुरुआत अच्छी हो, तो सबकुछ अच्छा होता है. इसके विपरीत हम कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जो पूरा दिन खराब कर देते हैं. ऐसे में मा​नसिक तनाव तो रहता ही है, साथ ही किसी काम में मन न लगने की वजह से धन हांनि भी होती है. ऐसे में कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से दिन की शुरुआत ही अच्छी नहीं होगी, बल्कि मन में शांति भी रहेगी.  सप्ताह के सात दिनों की बात करें, तो हर दिन का धर्म, आस्था और कार्य विशेष की दृष्टि से अलग-अलग महत्व है. सप्ताह का प्रत्येक दिन विशेष ग्रह और देवता द्वारा शासित होता है. यदि आप दिन के हिसाब से कुछ नियमों का पालन करते हैं, तो आपके जीवन की आधी से ज्यादा परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. आइये आपको बताते हैं कि दिनों को और अधिक शुभ बनाने के कुछ आसान उपाय..... 1. सोमवार (Monday): सप्ताह का पहला दिन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन की शुरुआत शिव जी के आशीर्वाछ के साथ करें. एक नया करियर और कोई वित्तीय गतिविधि शुरू करने के लिए सोमवार एक अच्छा दिन है. इस दिन आप सफेद कपड़े पहनें और काले कपड़े पहनने से बचें. घर से निकलने से पहले दर्प