साप्ताहिक टिप्स

                        कहते हैं कि दिन की शुरुआत अच्छी हो, तो सबकुछ अच्छा होता है. इसके विपरीत हम कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जो पूरा दिन खराब कर देते हैं. ऐसे में मा​नसिक तनाव तो रहता ही है, साथ ही किसी काम में मन न लगने की वजह से धन हांनि भी होती है. ऐसे में कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से दिन की शुरुआत ही अच्छी नहीं होगी, बल्कि मन में शांति भी रहेगी.  सप्ताह के सात दिनों की बात करें, तो हर दिन का धर्म, आस्था और कार्य विशेष की दृष्टि से अलग-अलग महत्व है. सप्ताह का प्रत्येक दिन विशेष ग्रह और देवता द्वारा शासित होता है. यदि आप दिन के हिसाब से कुछ नियमों का पालन करते हैं, तो आपके जीवन की आधी से ज्यादा परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. आइये आपको बताते हैं कि दिनों को और अधिक शुभ बनाने के कुछ आसान उपाय.....
1. सोमवार (Monday): सप्ताह का पहला दिन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन की शुरुआत शिव जी के आशीर्वाछ के साथ करें. एक नया करियर और कोई वित्तीय गतिविधि शुरू करने के लिए सोमवार एक अच्छा दिन है. इस दिन आप सफेद कपड़े पहनें और काले कपड़े पहनने से बचें. घर से निकलने से पहले दर्पण में खुद को देखें. इस दिन शहद और खीरा का सेवन करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. ।
2. मंगलवार (Tuesday): मंगलवार का दिन वैसे तो हर कार्य के लिए बेहद शुभ है. इस दिन संकटमोचन हनुमान जी का पूजन करने से हर संकट से मुक्ति मिलती है. वहीं इस दिन भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद लेने से व्यक्ति को बड़ी आसानी से बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है. पशुपालन से संबंधित कार्य प्रारंभ करने के लिए दिन उत्तम है. इस दिन लाल वस्त्र धारण करना अत्यंत लाभकारी होता है. यदि आप लाल रंग नहीं पहन सकते हैं तो आप अपने साथ लाल रंग का फूल रखें. घर से निकलने से पहले किसी न किसी रूप में हरा धनियां खा लें.।
 3. बुधवार (Wednesday): बुधवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन सुबह के समय की गईं छोटी यात्राएं सफल होती है. बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने से दिन में आपके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इस दिन घर से निकलने से पहले कुछ मीठा खा लें. इतना ही नहीं बुधवार को बीन्स और गोटा मूंग दाल खाने से निश्चित रूप से अच्छा प्रभाव पड़ता है. ।
4. गुरुवार (Thursday): गुरुवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है. मंदिर जाने के लिए ये सप्ताह का सबसे अच्छा दिन होता है. माना जाता है कि गुरुवार को यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह कभी भी क्रमबद्ध परिणाम नहीं देगा. गुरुवार के दिन पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना सौभाग्य के लिए उत्तम उपाय है. यदि आप इन रंगों को नहीं पहन सकते हैं तो आप अपने घर या कार्यालय में पीले या ऑफ-व्हाइट फूल भी रख सकते हैं. घर से निकलने से पहले किसी न किसी रूप में पीली सरसों का सेवन करें. इस दिन घी के साथ अरहर की दाल, पपीता और चावल खाने से आपके लिए अच्छे परिणाम आ सकते हैं.।
5. शुक्रवार (Friday): शुक्रवार की अधिपति भुवनेश्वरी देवी हैं. उनका आशीर्वाद लेने से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी. नया वाहन खरीदने और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी शुक्रवार का दिन बहुत अच्छा है. आभूषण और नया घर खरीदने के लिए भी यह एक अच्छा दिन है. शुक्रवार के दिन बहुत हल्का नीला या सफेद रंग के वस्त्र पहनना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें. आप बेहतर परिणाम के लिए पनीर और दुग्ध उत्पाद भी ले सकते हैं.।
6. शनिवार (Saturday): शनिवार के दिन शनिदेव की कृपा प्राप्त करना आपके जीवन की सभी समस्याओं को हमेशा के लिए दूर करने का एक शानदार तरीका है. पेशेवर मोर्चे पर आर्थिक और लाभ के लिए दिन अच्छा है. शनिवार के दिन तिल का पेस्ट या भुने हुए काले बैगन का सेवन करना शुभ फल देने वाला होता है. घर में बैंगनी रंग के फूल रखने या सिर्फ काले कपड़े पहनने से इस दिन शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.।
 7. रविवार (Sunday): रविवार सूर्य का दिन है और यह सूर्य द्वारा शासित है. पुराने विवादों को सुलझाने के लिए दिन उत्तम है. हालांकि, नए घर में प्रवेश करने के लिए दिन अनुकूल नहीं माना जाता है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि रविवार के दिन की जाने वाली सभी यात्राएं उत्तम फल देती हैं. इस दिन गुलाबी और मैरून रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन घर से निकलने से पहले पान खा लिया जाए, साथ ही सूर्य देव को जल अर्पित करना आपके जीवन में सौभाग्य को आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है.।

Comments

Popular posts from this blog

धनवंतरि स्तोत्र

नील सरस्वती स्तोत्र

शारदा चालीसा