इस चालीसा को गुरु बृहस्पति देव की पूजा में पढें
बृहस्पति देव की पूजा में पढें इस चालीसा को आज बृह्स्पतिवार के दिन देव गुरु बृहस्पति की पूजा करने से जीवन में सम्पन्नता आती है। इनकी पूजा में केले के पेड की पूजा की जाती है। बृहस्पतिवार के दिन पीले कपडें पहने चाहिए। पीला रंग देव गुरु का प्रिय रंग माना जाता है। इस दिन इनको पीले फूल चढाने चाहिए। खाने में चने की दाल के बने भोजन का प्रयोग करना चाहिए। ब्रहस्पति देव की पूजा करने से धन और विद्या का आशीर्वाद मिलता है। आज बृहस्पति की पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है। बृहस्पति देव की पूजा को पूरा करने के लिए आज इस चालीसा को पढने से देवगुरु प्रसन्न होते हैं। दोहा प्रन्वाऊ प्रथम गुरु चरण, बुद्धि ज्ञान गुन खान l श्रीगणेश शारदसहित, बसों ह्रदय में आन ll अज्ञानी मति मंद मैं, हैं गुरुस्वामी सुजान l दोषोंसेमैं भरा हुआहूँ तुम हो कृपा निधान ll चौपाई जय नारायण जय निखिलेशवर l विश्व प्रसिद्ध अखिल तंत्रेश्वर ll 1 ll यंत्र-मंत्र विज्ञानं के ज्ञाता l भारत भू के प्रेम प्रेनता ll 2 ll जब जब हुई धरम की हानि l सिद्धाश्रम ने पठए ज्ञानी ll 3 ll सच्चिदानंद गुरु के प्यारे l सिद्धाश्रम